उत्तराखंड के हस्तशिल्प कारीगरों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित छह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) के तीसरे दिन हस्तशिल्पियों को डिज़ाइन, रंग सिद्धांत, वित्तीय प्रबंधन और ई-कॉमर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
बुधवार को सेरेनिटी होटल, तपोवन हो रहे इस कार्यक्रम में वंदना शर्मा ने “हस्तशिल्प में डिज़ाइन और रंग सिद्धांत” विषय पर जानकारी दी, उनके द्वारा पारंपरिक कारीगरी को आधुनिक बाज़ार की मांगों के अनुरूप ढलने पर विशेष जानकारी दी गई।
ऋषिकेश नैचुरल फाइबर हैंडीक्राफ्ट्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित और विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में वंदना शर्मा, ममता नेगी, बीना पुंडीर, अमित डोभाल सहित 20 हस्तशिल्पियों ने प्रतिभाग लिया। यह कार्यक्रम 8 फरवरी तक जारी रहेगा।