देहरादून में होने जा रहा है नाबार्ड हस्तशिल्प मेला

ग्रामीण उत्पाद व हस्तशिल्प को बाज़ार उपलब्ध करवाने के लिए नाबार्ड लगातार प्रसास करता रहता है | इस कड़ी में नाबार्ड द्वारा श्री गुरु नानक महिला इन्टर कॉलेज, खेल मैदान ,रेस कोर्स देहरादून में दिनांक 01/11/2023 से 08/11/23 तक राष्ट्रिय स्तर का मेला-सह-प्रदर्शनी आयोजित किया जा रहा है और इस मेले को नाबार्ड हस्तशिल्प मेला नाम दिया गया है, जिसके आयोजन भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, ढालवाला, ऋषिकेश के प्रभारी श्री अनिल चंदोला जी द्वारा किया जा रहा है |इस मेले में लगभग 80-100 स्टॉल लगेंगे जिसमे जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, असम और भी देश के कोने कोने से आए हस्तशिल्पी  अपने कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे | मेले में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के भी स्टॉल लगने निश्चित हुए हैं, इन स्टॉल में आपको हर्षिल, हेम्प, ऊलन, मैरिनो, आदि के शाल, स्टोल, पंखी,मफलर,स्वेटर  जूट बैग, भीमल बैग, लैपटॉप बैग, बोटल बैग आदि आकर्षक उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध होंगे |

मेले की सारी व्यवस्थाए नाबार्ड के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला जी द्वारा करी जाएँगी | मेले में भारत के हर कोने में बनने वाले उत्पादों की बिक्री होगी जिसमे पश्मीना शाल, जूट के उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, टेराकोटा, पत्थरों से बने सजावटी सामान, बांस के बने उत्पाद आदि मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे | मेला प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से रात 10 बजे तक होगा। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य व नाटकों का भी मंचन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs